7 टीवी एक्ट्रेस जिन्होंने 'अनुपमा' किया रिजेक्ट

Images: Socal Media

Story By- Shikha Yadav

अनुपमा टीवी का सबसे पॉपुलर शो है, जिसमें रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं. क्या आपको पता है रूपाली से पहले इस शो को 7 एक्ट्रेसेस ने करने से मना कर दिया था.

नेहा पेंडसे 
नेहा पेंडसे ने शो को यह कह कर रिजेक्ट किया था कि वे पर्दे पर इस तरह की पत्नी नहीं बनना चाहतीं. 


मोना सिंह
जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह को भी यह रोल ऑफर हुआ था, जिसे करने से उन्होंने मना कर दिया.

श्वेता साल्वे 
श्वेता साल्वे ने कम फीस के चलते अनुपमा को रिजेक्ट कर दिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

श्वेता तिवारी
 श्वेता तिवारी को भी इस रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अन्य प्रोजेक्ट्स की वजह से उन्होंने इसे मना कर दिया था. 

 साक्षी तंवर
अपनी वेब सीरीज और फिल्मों की वजह से साक्षी तंवर भी अनुपमा में काम नहीं कर पाई थीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

गौरी प्रधान
 गौरी प्रधान को भी यह रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने भी किसी वजह से शो को रिजेक्ट कर दिया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जूही परमार
 जूही परमार को भी अनुपमा का ऑफर दिया गया था. जूही उस समय दूसरा शो कर रही थीं, जिसकी वजह से वह ये शो नहीं कर पाईं.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here