Images: Netflix

Images: Instagram

Created By: Rosy Panwar

जानें कब और किस ओटीटी पर हिंदी में देख सकेंगे कल्कि 2898 एडी

40 साल की शादी, अपना बच्चा ना होने पर 70 वर्षीय अनुपम खेर को महसूस होता खालीपन

Images: Instagram

अनुपम खेर ने मधुमती कपूर से 1979 में अरेंज मैरिज की थी. हालांकि इसी साल दोनों का तलाक हो गया. 


Images: Instagram

 1985 में उन्होंने किरण खेर से शादी की, जिनकी पहली शादी 1980 में गौतम बेरी से हुई थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

किरण के पहले पति से एक बेटा सिकंदर हैं, जो अब अनुपम की जिंदगी का हिस्सा बन गए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

हालांकि अनुपम खेर को अभी भी खुद का बच्चा न होने की वजह से जिंदगी में कमी महसूस होती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

अनुपम खेर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दर्द बयां करते हुए कहा कि मुझे अपना बच्चा होने और उसे बड़ा होते देखने का वो सुख नहीं मिल पाया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

आगे कहा, पहले इतने साल में मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ, लेकिन अब जब मैंने 50-55 की उम्र पार करी तो मुझे एक खालीपन सा लगने लगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

'क्योंकि मैं एक बच्चों का संस्था चलाता हूं और दिन भर उनके साथ काम करता हूं तो मुझे यह था कि मैं भी अपने बच्चों के साथ बॉडिंग बनाऊं और उन्हें बड़ा होते देखूं.'

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

उन्होंने आगे कहा की ऐसी नहीं मैंने और किरण ने बच्चा पैदा करने की कोशिश नहीं की . लेकिन हमारी वो कोशिश नाकाम रही.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

और एक बार जब किरण प्रेग्नेंट भी हुई तो, वो बच्चा ठीक से बन नहीं पाया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

बस कभी-कभी इसी बात का दुख होता है कि काश अपना एक खुद का बच्चा होता तो बात अलग ही रहती.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here