अनिल कपूर की पत्नी की 10 अनदेखी तस्वीरें
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
अनिल कपूर की पत्नी का नाम सुनीता कपूर है.
सुनीता एक्टिंग के पेशे से दूर फिल्म कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं.
सुनीता ने परिवार को बखूबी संभाला है. इसकी तारीफ अनिल कपूर खुल कर करते हैं.
अनिल कपूर ने 26 मार्च को सुनीता को बर्थडे विश करते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अनिल ने बताया कि सुनीता उनके खाने पीने से लेकर हर चीज का बहुत ध्यान रखती हैं.
सुनीता और अनिल कपूर ने 1984 में शादी की थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इनकी लव स्टोरी की शुरुआत काफी फिल्मी थी. अनिल कपूर ने एक बार किस्सा सुनाया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अनिल के किसी दोस्त ने सुनीता को उनका नंबर देकर प्रैंक कॉल करने को कहा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
ये पहली बार था जब दोनों की बात हुई और अनिल को उनकी आवाज से प्यार हो गया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इसके बाद दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई. धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया.