Images: Netflix

Images: Instagram

Created By: Rosy Panwar

जानें कब और किस ओटीटी पर हिंदी में देख सकेंगे कल्कि 2898 एडी

अनीत पड्डा ने शेयर की सैयारा से BTS फोटो, फैंस हार बैठे दिल

Images: Instagram

नेशनल क्रश बन चुकीं अभिनेत्री अनीत पड्डा ने फिल्म 'सैयारा' के लिए दर्शकों से मिले प्यार के लिए दिल से धन्यवाद किया.


Images: Instagram

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा कर अपने फैंस के प्रति अपने जज्बात बयां किए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

उन्होंने कहा कि फैंस का प्यार उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

अनीत पड्डा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जो फिल्म से उनके किरदार की हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

कैप्शन में लिखा, "अब धीरे-धीरे सपने जैसा एहसास खत्म हो रहा है. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं आपसे प्यार करती हूं. मैं आपको जानती नहीं हूं, लेकिन फिर भी मुझे आपसे प्यार है. आपने जो इतना सारा प्यार मुझे दिया, वो मेरे दिल को गहराई से छू गया. अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं, सिवाय इसके कि वो प्यार आपको वापस लौटाऊं."

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

"अगर मेरा काम आपको हंसाए, या रुला दे, या कुछ ऐसा याद दिला दे जो आप भूल चुके थे, या फिर अगर इससे आपको थोड़ा भी कम अकेलापन महसूस हो, तो मैं समझूंगी कि मैं सही दिशा में जा रही हूं. मैं कोशिश करती रहूंगी, चाहे मुझसे पूरी तरह सही न हो पाए, लेकिन मैं पूरी मेहनत के साथ काम करती रहूंगी, क्योंकि मैं आपसे प्यार करती हूं."

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'सैयारा' एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है. इसमें अनीत ने अहान पांडे के साथ अभिनय किया है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

फिल्म में अनीत ने एक युवा लेखिका वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो अल्जाइमर रोग से पीड़ित है.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here