अनन्या पांडे का घर नहीं है किसी महल से कम, गौरी को कहा 'थैंक यू'

Images: Socal Media

Story By- Shikha Yadav

अनन्या पांडे का घर गौरी खान ने डिजाइन किया है, जो किसी महल से कम नहीं है.

अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने घर की तस्वीरों को शेयर किया है. 


अनन्या ने कहा कि उनके घर को गौरी के अलावा कोई और डिजाइन नहीं कर सकता था. 

अनन्या ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरा पहला घर...मेरे सपनों का घर. शुक्रिया गौरी खान". 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अनन्या ने आगे लिखा, "आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता था कि मैं क्या चाहती थी और आपने इसे बहुत खास बनाया है".


तस्वीरों में आप देख ही सकते हैं कि अनन्या ने अपने घर को बहुत ही परफेक्ट तरीके से सजाया है. घर का हर कोना शानदार है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अनन्या के घर का लाइट थीम घर को बहुत ही रॉयल लुक दे रहा है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

घर की हर एक चीज सिंपल होते हुए भी क्लासी है. प्लांट्स, वुडन वर्क, वॉल डिजाइन, वार्डरॉब घर को एलिगेंट बना रहा है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने पिछले साल धनतेरस के दिन इस फ्लैट को खरीदा था.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here