Anand Kashyap 
Photo- Social Media

गब्बर के बेटों की 10 तस्वीरें, कभी रानी मुखर्जी के बने हीरो अब हैं फिल्मों से दूर

Photo- Social Media


अमजद खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक विलेन रोल कर सुर्खियां बटोरी हैं.

Photo- Social Media


लेकिन अमजद खान के बेटे शादाब खान बॉलीवुड में वो नाम नहीं कमा पाए, जो उनके पिता ने कमया था. चंद फिल्में करने के बाद शादाब खान बॉलीवुड से ऐसे गायब हुए.

Photo- Social Media


शादाब खान ने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म 'राजा की आएगी बारात' (1997) की थी, जो दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

Photo- Social Media


फिल्म राजा की आएगी बारात में रानी मुखर्जी का किरदार ज्यादा मजबूत था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को इसका फायदा मिला.

Photo- Social Media


यह फिल्म आज भी रानी मुखर्जी के नाम से जानी जाती है, लेकिन शादाब खान को इस फिल्म के लिए कोई क्रेडिट नहीं देता है.

Photo- Social Media


साल 1997 में शादाब खान को चंद्रचूड़ सिंह और अरशद वारसी की फिल्म में सपोर्टिंग रोल किया, लेकिन इस फिल्म में भी किसी का ध्यान शादाब पर नहीं गया.

Photo- Social Media


शादाब खान को कमल हासन और शाहरुख खान स्टारर फिल्म हे राम में भी देखा गया था. फिल्म में उनका छोटा सा रोल था. कुछ फिल्मों के बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. 

Photo- Social Media


शादाब ने बॉलीवुड छोड़ने के बाद अपने पिता अमजद खान की बायोग्राफी रिलीज की थी, जिसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया था.

Photo- Social Media


शादाब ने दो नोबेल शांति मेमोरियल और मर्डर लिखे और उन्हें इसमें सक्सेस मिली. शादाब ने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट भी लिखी है.

Photo- Social Media


पिछली बार शादाब साल 2020 में रिलीज हुई स्कैम 1992 में भी नजर आए थे.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

80 की उम्र में ऐसे दिखेंगे ये 6 बॉलीवुड स्टार्स

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी

शत्रुघ्न-पूनम की शादी की अनदेखी तस्वीरें

Click Here