Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी, ये 10 फोटो देख बोलेंगे- मधुबाला, माधुरी फेल

Image credit: Instagram 


परेश रावल भारतीय सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता हैं, जो अपने कॉमेडी और सीरियस रोल के लिए जाने जाते हैं.

Image credit: Instagram 


परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की डिग्री मुंबई विश्वविद्यालय से प्राप्त की.

Image credit: Instagram 

उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म ‘होली' से की, लेकिन उन्हें पहचान 1986 में फिल्म ‘नाम' से मिली.

Image credit: Instagram 

परेश रावल को फिल्म ‘सर' (1993) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.

Image credit: Instagram 

परेश रावल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और 2014 में अहमदाबाद ईस्ट से लोकसभा सांसद चुने गए थे.

Image credit: Instagram 

परेश रावल ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और आज भी थिएटर के प्रति उनका गहरा लगाव है.

Image credit: Instagram 


परेश रावल को 2020 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Image credit: Instagram 

परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप संपत है. स्वरुप 1979 की मिस इंडिया रह चुकी हैं. उनके दो बेटे हैं- आदित्य और अनिरुद्ध.

Image credit: Instagram 

परेश रावल ने 1975 में स्वरूप संपत को पहली बार देखा और अपने दोस्त से कहा कि वह इसी लड़की से शादी करेंगे.

Image credit: Instagram 

12 वर्षों के प्रेम संबंध के बाद, उन्होंने 1987 में शादी की. उनकी शादी एक पेड़ के नीचे सादगी से संपन्न हुई थी.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here