Alia Bhatt की मिलियन  डॉलर स्माइल ने लूटा सभी का दिल, शेयर किया पोस्ट के साथ प्यारा-सा कैप्शन

@Instagram/aliaabhatt

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. 

@Instagram/aliaabhatt

हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी क्यूट दिख रहा है. 

@Instagram/aliaabhatt

एक्ट्रेस मल्टी-कलर टॉप और ब्लू जीन्स में काफी प्यारी लग रही हैं, वहीं एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल सभी का दिल लूट रही है. 

@Instagram/aliaabhatt

आलिया भट्ट ने इस खूबसूरत तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “यहां हार्ट ऑफ स्टोन नहीं है, बस प्यार से भरा है. रास्ते में. #Tudum #SaoPaulo”

@Instagram/aliaabhatt

आपको बता दें, आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस जल्द एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में नज़र आएंगी. 

@Instagram/aliaabhatt

हार्ट ऑफ स्टोन के अलावा, आलिया भट्ट करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म 28 जुलाई को रिलीज़ होगी.

@Instagram/aliaabhatt

Priyanka Chopra ने शेयर की फैमिली ट्रिप से खूबसूरत तस्वीरें, बेटी Malti की नटखट शरारतें लूट लेंगी दिल

किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा

Bipasha Basu ने मनाई बेटी की राइस सेरेमनी, बेटी Devi का क्यूट लुक चेहरे पर ले आएगा मुस्कान

'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग में दिखा Kriti Sanon का देसी अवतार, लुक देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

और देखें



Click Here