अलाना पांडे के बेबी शॉवर की तस्वीरें, आदित्य-अनन्या पर टिकेंगी फैंस की नजरें

Images: Social Media

Story By- Rosy Panwar

अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे का हाल ही में बेबी शॉवर रखा गया. 

अलाना पांडे और उनके पति इवोर मैक्रे ने बेबी शॉवर में बेबी का जेंडर रिवील किया. 


बेबी शॉवर में अलाना पांडे के दोस्त और फैमिली ने शिरकत की, जिसमें सेलेब्स भी शामिल हुए. 

अलाना पांडे के बेबी शॉवर में अनन्या पांडे के साथ आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ओरी ने भी अलाना पांडे के बेबी शॉवर से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. 

खास दिन की तस्वीरों में चचेरी बहनों- होने वाली मां अलाना और आलिया वाशेरे के साथ अनन्या पांडे दिखीं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बेबी शॉवर की थीम ब्लू और वाइट थी, जो कि बेहद खूबसूरत तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बेबी शॉवर में अलाना पांडे का लुक भी किसी परी से कम नहीं था. वहीं बेबी बंप के साथ उनका प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

गौरतलब है कि अलाना पांडे अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज द ट्राइब के साथ एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here