'Anupamaa' में होने जा रही है इस एक्टर की एंट्री, शो में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट!
Byline: Aishwarya Gupta
23/03/2025
टीवी सीरियल अनुपमा हर घर में काफी पॉपुलर है. इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई है.
Instagram@rupaliganguly
यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है. पिछले कुछ महीनों में अनुपमा में काफी कुछ बदल गया है.
Instagram@rupaliganguly
कई स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है, तो कई ने अनुपमा में एंट्री लेकर, सभी को हैरान कर दिया.
Instagram@rupaliganguly
वहीं, अब अनुपमा में बड़ा ट्विस्ट आने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा में एक एक्टर की एंट्री होने वाली है.
Instagram@rupaliganguly
अनुपमा सीरियल में जिस एक्टर की एंट्री होने वाली है वो शायद अनु की जिंदगी में एक नया मोड़ ला सकता है.
Instagram@rupaliganguly
यह कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर रणदीप राय हैं, जो 'ये उन दिनों की बात है' सीरियल से घर-घर में मशहूर हुए हैं.
Instagram@randeepraii
रणदीप के आने से कहानी में नया ट्विस्ट आएगा जो शो को और भी ज़्यादा दिलचस्प बनाएगा. लेकिन, अभी तक मेकर्स या स्टार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Instagram@randeepraii
करियर की बात करें तो रणदीप राय 'ओ गुजरिया', 'बालिका वधु 2', 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं.
Instagram@randeepraii
औरदेखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस