Image Credit: Social Media
Story By Narinder Saini
जिंदगी का शो 'अब्दुल्लापुर का देवदास' अब यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध होगा.
यूट्यूब पर अब्दुल्लापुर का देवदास का पहली मार्च से हर शुक्रवार और शनिवार को रात आठ बजे नया एपिसोड आएगा.
अंजुम शहजाद निर्देशित और शाहिद डोगर लिखित अब्दुल्लापुर का देवदास के 13 एपिसोड हैं.
छोटे शहर अब्दुल्लापुर पर केंद्रित यह शो फखर, काशिफ और गुलबानो के रिश्तों की जटिलताओं को लेकर है.
शो का ओरिजिनल साउंड ट्रैक बीबा खूब दिल जीत रहा है. यह गाना लोकप्रिय गाने बीबा साड्डा दिल मोड़ दे का रीक्रिएशन है.
अब्दुल्लापुर का देवदास बताता है कि मोहब्बत होती क्या है? इसमें बिना शर्त प्यार का मार्मिक चित्रण पेश किया गया है.
अब्दुल्लापुर का देवदास में नए दौर का नहीं बल्कि ओल्ड स्कूल रोमांस है.
अब्दुल्लापुर का देवदास में बिलाल अब्बास, रजा तालीश, सारा खान, सवेरा नदीम, अनुशाय अब्बासी और नोमान इजाज लीड रोल में हैं.
इस शो में प्यार का जो रूप दिखाया गया है, वह आज से कई साल पहले का है, उसमें टेक्नोलॉजी नहीं इमोशंस का छौंक है.