बड़ी-बड़ी आंखों वाली रीना रॉय की 8 तस्वीरें, पांचवी देख भूल जाएंगे पलक झपकना

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

रीना रॉय 70 और 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही हैं.

रीना ने अपने करियर की शुरुआत बी.आर.इशारा की फिल्म जरूरत से की थी.

कालीचरण और नागिन जैसी फिल्मों ने रीना के करियर ग्राफ को आसमान पर पहुंचा दिया.

1983 में क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर रीना पाकिस्तान चली गई थीं.

1992 में मोहसिन से तलाक के बाद रीना भारत लौट आईं.

रीना ने 1993 में फिल्म आदमी खिलौना है से बड़े पर्दे पर कमबैक किया.

रीना अजय, गैर, रिफ्यूजी जैसी फिल्मों में भी नजर आईं.

बताया जाता है कि रीना अब अपनी बहन बरखा के साथ एक्टिंग स्कूल चलाती हैं.