Lok Sabha Election 2024: बॉलीवुड के इन 9 सितारों ने नहीं डाला वोट, जानें वजह

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav



ब्रिटिश नागरिकता होने की वजह से आलिया भट्ट भारत में वोट नहीं दे सकतीं. 


ब्रिटिश नागरिकता के चलते बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी वोट नहीं दे सकतीं. 




बॉलीवुड में एक्टिव होने के बावजूद जैकलीन फ़र्नांडिस वोट नहीं दे सकतीं, क्योंकि उनके पास श्रीलंका की सिटीजनशिप है. 

इमरान खान का जन्म अमेरिका में हुआ था. ऐसे में उनके पास भी भारत की नागरिकता नहीं है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सनी लियोनी के पास कैनेडियन-अमेरिकन सिटीजनशिप है, जिसकी वजह से वह भारत में वोट देने के लिए एलिजिबल नहीं हैं. 



कैनेडियन मोरक्कन बैकग्राउंड से आने वालीं नोरा फतेही बॉलीवुड में एक्टिव होते हुए भी वोट नहीं दे सकतीं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नर्गिस फाखरी का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था. उनके पास अमेरिका की नागरिकता है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

भारत में पली-बढ़ी होने के बावजूद कल्कि कोच्लिन के पास यहां की नागरिकता नहीं है. फ्रेंच पेरेंट्स होने के चलते कल्कि के पास भी फ्रेंच सिटीजनशिप है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

बर्फी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के पास पुर्तगाल की नागरिकता है.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here