15 AUGUST: सिनेमाघरों में फिल्मों की बाढ़, जानें कौन बहेगा, कौन बचेगा
Images: Social Media
Story By- Rosy Panwar
स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजुकमार राव की स्त्री 2 की चर्चा जोरों पर है. वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में यह फिल्म सबसे आगे नजर आ रही है.
खेल खेल में
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर खेल खेल में इटैलियन फिल्म परफेक्ट स्ट्रेंजर्स की रीमेक है.
मिस्टर बच्चन
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की ये फिल्म अजय देवगन की रेड का रीमेक बताई जा रही है.
तंगलान
चियान विक्रम की इस फिल्म को असली केजीएफ बताया जा रहा है. इसका निर्देशन पा रंजीत ने किया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
डबल ईस्मार्ट
संजय दत्त और राम पोथिनेनी की पैन इंडिया फिल्म डबल इस्मार्ट को पुरी जगन्नाद ने डायरेक्ट किया है, जो फुलटू एक्शन फिल्म है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
डेमोंटे कॉलोनी 2
तमिल फिल्म डेमोंटे कॉलोनी का ये दूसरा पार्ट है. फिल्म का निर्देशन आर अजय गणामुत्तू ने किया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
निरहुआ हिंदुस्तानी 4
भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की निरहुआ हिंदुस्तानी की पहली तीन फिल्में सुपरहिट रही हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
रघु ताता
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश वरुण धवन के साथ बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. रघु ताता में उनका अलग अंदाज देखने को मिलेगा.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar