ये 10 हैं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस, प्रियंका नहीं इनकी है सबसे ज्यादा 800 करोड़ की नेटवर्थ

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav


प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की नेटवर्थ 620 करोड़ है. 

दीपिका पादुकोण
 दीपिका पादुकोण की भी पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं है. उनकी कुल संपत्ति तकरीबन 500 करोड़ है. 


करीना कपूर खान
 सालों से फिल्मों में एक्टिव करीना कपूर खान का नाम नवाबों की फैमिली से जुड़ चुका हो. करीना की नेटवर्थ 440 करोड़ रुपए है. 

अनुष्का शर्मा
 कई हिट फिल्मों में काम करने वालीं अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 255 करोड़ है. फिलहाल वे फिल्मों से दूर हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ऐश्वर्या राय बच्चन 
ऐश्वर्या भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ऐश्वर्या कई सालों से फिल्मों में काम कर रही हैं. उनकी नेट वर्थ सबसे ज्यादा 800 करोड़ रुपए है.

माधुरी दीक्षित
माधुरी के डांस और स्माइल के लोग कायल हैं. एक्ट्रेस की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपए बताई जाती है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


कैटरीना कैफ 
बात करें कैटरीना कैफ की नेट वर्थ की तो वे 235 करोड़ की मालकिन हैं. कैटरीना लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


आलिया भट्ट 
इस लिस्ट में आलिया भट्ट का भी नाम आता है, जो हाल ही में 31 साल की हुई हैं. आलिया की नेटवर्थ 229 करोड़ रुपए है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

श्रद्धा कपूर 
श्रद्धा कपूर की नेटवर्थ 123 करोड़ रुपए है. श्रद्धा कपूर बहुत जल्द स्त्री 2 में दिखाई देंगी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

नयनतारा 
साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का डंका बजाने वालीं एक्ट्रेस नयनतारा की नेटवर्थ 100 करोड़ है.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here