@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma


कैसे करें इलेक्ट्रिक केतली की सफाई

Image credit: Lexica


केतली सर्दियों की सबसे जरूरी चीज है, इसे सही से साफ न किया जाए तो, ये जल्‍दी खराब होने लगती है. 

Image credit: Pexels

ऐसे में आइए जानते हैं, इसे कैसे लम्‍बे समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

Image credit: Unsplash

केतली को साफ करने से पहले उसे प्लग से हटाकर ठंडा करके साफ करें.

Image credit: Unsplash

एक सॉफ्ट, गीले कपड़े से केतली की बाहरी सतह को साफ करें. हार्ड क्लीनर यूज करने से बचें.

Image credit: Lexica

सिरका और पानी मिलाकर केतली में डालें. इसे उबालें और फिर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. केतली साफ हो जाएगी.

Image credit: Pexel

अगर केतली के अंदर सफेद धब्बे जमा हो गए हैं, तो नींबू के रस या बेकिंग सोडा यूज करें.

Image credit: Pexel

महीने में कम से कम एक बार केतली की सफाई जरूर करें, खासकर अगर आप हार्ड वॉटर का इस्तेमाल करते हैं.

Image credit: Pexel

केतली को सूखा रखें और जब इस्तेमाल न हो तो ढक्कन खुला रखें, ताकि अंदर नमी न रहे.

Image credit: Unsplash

रेगुलर केतली की तार और प्लग को चैक करते रहें, और अगर कोई खराबी हो, तो उसे तुरंत ठीक कराएं.

Image credit: Unsplash

केतली में हमेशा तय लेवल तक ही पानी भरें, ताकि स्पिल या ओवरहीटिंग से बचा जा सके.

और देखें

 चालाक आदमी कौन होता है? 

Click here