@Instagram/saanandverma 
27/11/2024
Byline Shikha Sharma

विदेश में पढ़ाई-काम को ऐसे बैलेंस करें स्‍टूडेंट

विदेश में पार्ट-टाइम जॉब्स केवल फाइनेंशियल हेल्‍प ही नहीं करतीं, बल्कि जरूरी स्किल्स और प्रोफेशनल नेटवर्क भी बनाती हैं.

Image Credit: Unsplash 

इसे बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए जानिए जरूरी टिप्‍स:

Image Credit: Lexica

टाइम मैनेजमेंट: क्लास, पढ़ाई और जॉब शिफ्ट्स को बैलेंस करने के लिए शेड्यूल बनाएं.

Image Credit: Lexica

गोल सेट करें: आर्थिक जरूरतों और स्किल डेवलेपमेंट के लक्ष्य बनाएं, ताकि पढ़ाई और जॉब को सही तरीके से मैनेज किया जा सके.

Image Credit: Lexica

फ्लेक्सिबल जॉब चुनें: ऐसी नौकरियां तलाशें, जो इवनिंग, वीकेंड्स या रिमोट/फ्रीलांस काम की सुविधा देती हों.

Image Credit: Unsplash 

कैम्पस जॉब: जॉब्स पढ़ाई के साथ-साथ लाइब्रेरी असिस्टेंट या रिसर्च एड जैसी यूनिवर्सिटी की नौकरी सही रहती है.

Image Credit: Lexica

एम्प्लॉयर से बातचीत करें: अपने एजुकेशन, एग्‍जाम के बारे में एम्प्लॉयर को बताएं, ताकि शिफ्ट्स आपकी पढ़ाई के हिसाब से तय हो.

Image Credit: Pexels 

आर्थिक स्थिति पर नजर रखें: अपनी कमाई और खर्चे का रिकॉर्ड रखें, ताकि काम की जरूरत और ओवरवर्क के बीच बैलेंस किया जा सके.

Image Credit: Lexica

छुट्टिया यूज करें: पढ़ाई के बीच मिली छुट्टियों में ज्यादा काम करके आप बिजी टाइम को मैनेंस कर सकते हैं.

Image Credit: Pexels 

ऐप्स यूज करें: वर्क, डेडलाइन्स और रिमाइंडर्स के लिए टास्क मैनेजमेंट ऐप्स यूज करें.

Image Credit: Lexica

सेहत सबसे जरूरी: काम और पढ़ाई के बीच मेंटल टेंशन और आराम का ध्‍यान रखें.

Image Credit: Lexica

और देखें

अब नहीं होंगे परेशान चुटकियों में छूट जाएंगे प्रेशर कुकर से जिद्दी दाग, अपना लें ये आसान टिप्स

click here