Byline Shikha Sharma

28/08/2024

पब्लिक स्‍पीकिंग में आ रही दिक्‍कत दूर करेंगे ये टिप्‍स

Image credit: Lexica

सार्वजनिक तौर पर बोलना एक महत्वपूर्ण कौशल है, जिसे लगातार प्रैक्टिस से बेहतर बनाया जा सकता है.

Image credit: Lexica

सामान्य है घबराहट: इसे नेचुरल मानें, यह दिखाती है कि आपकी बॉडी परफॉर्मेंस के लिए रेडी हो रही है.

Image credit: Lexica

तैयारी: घबराहट कम करने का सबसे अच्छा तरीका है अच्छी तरह तैयारी करना.

Image credit: Lexica

ऑडियंस  को समझें: अपने मैसेज को उनके अनुसार बदलते रहें, ताकि वे जुड़ाव महसूस करें.

Image credit: Lexica

मटेरियल: अपने भाषण को स्पष्ट और मजबूती से तैयार करें.

Image credit: Lexica

लचीले रहें: लिस्नर के फीडबैक के अनुसार परफॉर्मेंस में बदलाव करें.

Image credit: Lexica

प्रामाणिक बनें: अपनी सच्चाई दिखाएं, यह ऑडियंस  का आपमें भरोसा पैदा करता है.

Image credit: Lexica

मज़ेदार और सरल बनाएं: ह्यूमर, कहानियां और आसान भाषा से भाषण को मजेदार बनाएं.

Image credit: Lexica

आउटलाइन: नोट्स पढ़ने की बजाय सिर्फ मेन प्‍वाइंट पर बात करें और आंखों से कनेक्‍शन बनाए रखें.

Image credit: Lexica

नॉन वर्बल कम्‍युनिकेशन: हाव-भाव और सही पोस्‍चर से अपने मैसेज को प्रभावी बनाएं.

Image credit: Lexica

शानदार शुरुआत और अंत: ध्यान खींचने वाले सेंटेंस से शुरू करें और पावरफुल क्‍लोजिंग स्‍टेटमेंट के साथ खत्‍म करें.

और देखें

ये पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्‍स बढ़ा सकते हैं छात्रों का कॉन्फिडेंस

 विदेश में पढ़ाई-काम को ऐसे बैलेंस करें स्‍टूडेंट 

 अंग्रेजी उच्चारण को सुधारने के 10 सुझाव 

 पब्लिक स्‍पीकर में होते हैं ये 10 गुण 

Click Here