@Instagram/saanandverma 
26/06/2024
Byline Aishwarya Gupta

क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं प्याज के छिलके? इन ट्रिक्स की मदद से कर सकते हैं इनका यूज़

प्याज की बिना खाना खाने में कोई स्वाद नहीं लगता. प्याज के बिना भारतीय खानपान का जायका अधूरा रहता है.

Image credit: Pexels

खाने का टेस्ट बढ़ाना हो, सलाद में खाना हो या कोई घरेलू उपाय करना हो, प्याज हर किसी चीज़ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Image credit: Pexels

लेकिन आज हम आपको प्याज के छिलकों का ऐसा इस्तेमाल बताएंगे कि आप इन्हें फेंकने की गलती दोबारा कभी नहीं करेंगे. 

Image credit: Pexels

दाग-धब्बों से सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी परेशान रहते हैं. यह न सिर्फ आपके लुक को खराब करते हैं बल्कि आप उम्र से बड़े भी नजर आते हैं. 

Image credit: Pexels

इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी प्याज के छिलके लेने हैं और इन्हें पीसकर इसमें एक चुटकी हल्दी और 2 चम्मच गुलाब जल मिला लेना है. 

Image credit: Pexels

इसके बाद इसे दाग वाली जगह पर लगा लें और 20 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से इसे वॉश कर लें. ये प्याज का नुस्खा आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. 

Image credit: Pexels

कम ही लोग जानते हैं, कि जिन प्याज के छिलकों को वे कचरा मानकर फेंक देते हैं, उनकी मदद से पौधों के लिए शानदार खाद तैयार की जा सकती है. 

Image credit: Pexels

इसके लिए आपको इन्हें इकट्ठा कर लेना है और फिर एक खाली पड़े गमले में इन्हें डालकर ऊपर से मिट्टी से कवर कर देना है. इसके बाद आप इस गमले को ढक दें और धूप से दूर छांव में रख दें. 

Image credit: Pexels

प्याज के छिलकों की मदद से आप पौधों को कीड़ा लगने से भी बचा सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी छिलकों को एक लीटर पानी में भीगने के लिए रख दें. 

Image credit: Pexels

अब तीन दिन बाद इसे छान लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें. बता दें, इसे पत्तियों पर स्प्रे करके आप पौधों में लगे कीड़ों को दूर कर सकते हैं.

Image credit: Pexels

आपको जानकर हैरानी होगी, कि प्याज के छिलकों के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से भी निजात पा सकते हैं. 

Image credit: Pexels

इसके लिए आपको एक कटोरी छिलकों को एक लीटर पानी में उबाल लेना है और जब यह आधा रह जाए, तो इससे हेयर वॉश करने हैं. 

Image credit: Pexels

बता दें, कि यह पानी खई एंटी फंगल गुणों से भरपूर होता है, ऐसे में इससे आपको डैंड्रफ तो जाता ही है, साथ ही हेयर फॉल की समस्या भी कम होती है.

Image credit: Pexels

और देखें

 किचन में नजर नहीं आएगा एक भी कॉकरोच, बस करने होंगे ये उपाय 

click here