Instagram/payal_malik_53

Armaan Malik और पायल मिले अपनी न्‍यूबॉर्न बेबी गर्ल से, दर्द से पायल के निकले आंसू

फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया में अकसर ट्रेंड करते रहते हैं. अभी हाल ही में उनकी पहली पत्‍नी ने जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म दिया था.

@Instagram/payal_malik_53

पायल ने एक बेटी और एक बेटे को जन्‍म दिया है. हालांकि अभी पायल को उनकी बेटी दी नहीं गई है.

@Instagram/payal_malik_53

कमजोर होने के चलते डॉक्‍टर्स ने अरमान और पायल की न्‍यूबॉर्न बेबी को निगरानी में रखा हुआ है.

@Instagram/payal_malik_53

बेटी को देखकर अरमान और पायल काफी खुश नजर आ रहे थे.

@Instagram/armaan__malik9

माना जा रहा है कि आज पायल और अरमान मलिक को उनकी न्‍यूबॉर्न बेटी दे दी जाएगी.

@Instagram/payal_malik_53

आपको बता दें कि अरमान मलिक और पायल का एक बेटा भी है. साथ ही अरमान की दूसरी पत्‍नी कृतिका ने भी अभी हाल ही में एक बेटे को जन्‍म दिया था.

@Instagram/payal_malik_53

और देखें

68th Filmfare Awards 2023 Winners List

ग्लैमरस अंदाज़ में रैंप वॉक करती नज़र आईं मलाइका अरोड़ा

दीपिका कक्कड़ की ननद सबा हैं प्रेग्नेंट

Filmfare Awards 2023: आलिया भट्ट ने मारी बाजी,

Click Here