@Instagram/repshrithanedar3

US सांसद थानेदार की होगी अहम भूमिका, अमेरिकी संसद को संबोधन के लिए PM मोदी को लेकर जाएंगे मंच तक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले हैं. इस दौरान भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार उन्हें मंच तक लेकर जाएंगे.

@Instagram/repshrithanedar3

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता थानेदार संसद में मिशिगन के 13वें ‘कांग्रेसनल जिले' का प्रतिनिधित्व करते हैं. 

@Instagram/repshrithanedar3

थानेदार ने कहा, मैं और मेरी पत्नी शशि प्रधानमंत्री की अमेरिका की यात्रा को लेकर उत्सुक हैं. यह प्रधानमंत्री के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है. मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री अमेरिका और भारत के बीच और मजबूत संबंधों पर जोर देंगे.

@Instagram/repshrithanedar3

थानेदार ने अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, मैं गरीबी में पला-बढ़ा और एक सपने के साथ अमेरिका आया. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैंने अमेरिका को लेकर अपने सपने को पूरा किया. 

@Instagram/repshrithanedar3

थानेदार ने कहा,अमेरिका प्रवासियों का देश है, यह अवसरों की भूमि है और यह विविधता हमारे देश को मजबूत बनाती है.

@Instagram/repshrithanedar3

और देखें

Image credit: Getty

PM मोदी के US दौरे के दौरान रेस्टोरेंट में मिलेगी स्पेशल 'मोदी जी थाली'

एशिया कप: पाकिस्तान को लेकर आकाश चोपड़ा का बयान

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

अमेरिकी कंपनी में बड़े भारतीय अधिकारियों का रुतबा

क्लिक करें