उर्वशी रौतेला ने खरीदा नया घर, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

@Instagram/urvashirautela

एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला मुंबई के एक घर में रह रही हैं, जिसकी कीमत ₹ 190 करोड़ है. 


एक्‍ट्रेस इस शानदार बंगले में चली गई हैं, जो मुंबई में दिवंगत महान फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के घर के बगल में स्थित है. 


चार मंजिल के बंगले में एक शानदार गार्डन, पसर्नल जिम है.उर्वशी रौतेला के बंगले की कीमत 190 करोड़ रुपये है.

@Instagram/urvashirautela

उर्वशी रौतेला ने पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्‍यू किया था. पिछले महीने वह फिल्म फेस्टिवल में दूसरी बार नजर आईं थीं. 

Image credit: AFP

इस दौरान एक्‍ट्रेस उर्वशी एलीगेटर नेकलेस के लिए काफी ट्रेंड में रहीं थीं. इसे पहनने के लिए एक्‍ट्रेस को ट्रोल भी किया गया.

@Instagram/urvashirautela

जिसके बाद उर्वशी रौतेला ने एक बयान में कहा, "मीडिया के सभी सदस्यों के लिए, मेरे हाई ज्‍वेल्‍ड क्रोक्रोडाइल हार के साथ मेरी भावनाएं जुड़ी हुई हैं."

@Instagram/urvashirautela

और देखें

समर कलेक्शन के लिए Zareen Khan के बेस्ट और स्टाइलिश आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन

सारा से पहले ऐश्वर्या, विद्या  भी दिखा चुकी हैं Cannes में देसी अंदाज़

Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर दिखा Mrunal Thakur का लेडी बॉस अंदाज़

Sonakshi Sinha ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना

Click Here