Sonakshi Sinha ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना, तस्वीरें पोस्ट कर दिखाई फ्लैट की झलक
@Instagram/aslisona
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मुंबई में एक ब्रांड न्यू अपार्टमेंट खरीदा है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं.
@Instagram/aslisona
सोनाक्षी द्वारा पोस्ट की गईं इन तस्वीरों में उन्होंने अपने फ्लैट के एक हिस्से की तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में सोनाक्षी अपने लिविंग रूम में नज़र आ रही हैं.
@Instagram/aslisona
तस्वीरें देखकर लगता है कि एक्ट्रेस अब मल्टीफ्लोर सी-फेसिंग फ्लैट में रहने वाली हैं. इन तस्वीरों में लिविंग एरिया का फर्नीचर प्लास्टिक से ढका हुआ है.
@Instagram/aslisona
वहीं सोनाक्षी अपने इस घर में फर्नीचर सेट करती हुईं नज़र आ रही हैं. उन्होंने अपने इस नए फ्लैट की तस्वीरों को एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है.
@Instagram/aslisona
सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, 'सिर पौधों और बर्तनों और रोशनी और गद्दे और प्लेटों और कुशन और कुर्सियों और मेजों, कांटे और चम्मच, सिंक और डिब्बे के साथ घूम रहा है.”
@Instagram/aslisona
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि “घर बनाना आसान नहीं है!!!” वहीं अगर सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘दहाड़' रिलीज हुई है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
@Instagram/aslisona
और देखें
वेब सीरीज 'आश्रम' की बबीता ने शेयर किया वीडियो
जब Miss World का ताज पहने ज़मीन पर बैठकर Aishwarya Rai ने खाया था खाना
Jacqueline Fernandez ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैन्स कर रहे तारीफ
Uorfi Javed ने अब बच्चों के सॉफ्ट टॉयज से बना डाला अनोखा आउटफिट
Click Here