बीच पर बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश अंदाज़
Image credit: Instagram/@saraalikhan95 आलिया भट्ट मल्टी-कलर बिकिनी सेट में बीच पर एंजॉय करते हुए नज़र आ रही हैं. इस लुक के साथ उन्होंने सनग्लासेस भी कैरी किए हुए है.
Image credit: Instagram/@aliaabhatt बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ब्लू वेलवेट ड्रेस में नज़र आ रही हैं. वह इस लुक में बेहद स्टाइलिश और अमेजिंग लग रही हैं.
Image credit: Instagram/@priyankachopra तारा सुतारिया अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए फैन्स के बीच काफी मशहूर हैं, इस लुक में तारा ने व्हाइट फ्लोरल ब्रालेट के साथ व्हाइट पैंट कैरी की है.
Image credit: Instagram/@tarasutaria दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बीच पर दिशा का ये लुक काफी खूबसूरत है.
Image credit: Instagram/@dishapatani एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह येलो कलर के को-ओर्ड सेट में काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटो में वह समुद्र किनारे खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रही हैं.
Image credit: Instagram/@rakulpreet और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Instagram/@saraalikhan95 Click Here