वेब सीरीज 'आश्रम' की बबीता ने शेयर किया वीडियो, बीच पर चिल करती आईं नज़र
@Instagram/tridhac
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी को वेब सीरीज 'आश्रम' की वजह से अलग पहचान मिली है. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई है.
@Instagram/tridhac
त्रिधा चौधरी ने 'आश्रम' वेब सीरीज में बबीता का किरदार अदा किया. इस सीरीज़ के बाद त्रिधा काफी पॉपुलर हो गईं हैं.
@Instagram/tridhac
त्रिधा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियोज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
@Instagram/tridhac
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है.
@Instagram/tridhac
इस वीडियो में त्रिधा चौधरी बीच पर चिल करती नज़र आ रही हैं. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
@Instagram/tridhac
बता दें कि त्रिधा चौधरी के इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. त्रिधा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में बंगाली फिल्म ‘मिशौर रोहोस्यो' से की थी.
@Instagram/tridhac
इससे पहले भी एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह समुद्र किनारे वेकेशन एन्जॉयर करती नज़र आईं थीं.
@Instagram/tridhac
औरदेखें
लेटेस्ट फोटोशूट में ब्लैक ब्यूटी बन नज़र आईं एक्ट्रेस Hina Khan
जब Miss World का ताज पहने ज़मीन पर बैठकर Aishwarya Rai ने खाया था खाना
भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने बॉडीकॉन ड्रेस में शेयर की तस्वीरें
अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक AI ने इन सितारों को दिया फीमेल रूप