मौनी के इस लुक को देख हार बैठेंगे अपना दिल, नहीं देखा होगा कभी 'साड़ी वाली गर्ल' का ऐसा खूबसूरत अंदाज़

@Instagram/imouniroy

टीवी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय एक्टिंग के अलावा अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. 

@Instagram/imouniroy

एक्ट्रेस मौनी रॉय अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. 

@Instagram/imouniroy

वहीं एक बार फिर
एक्ट्रेस ने अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, जो फैंस का दिल जीत रही हैं. 

@Instagram/imouniroy

मौनी ने गोल्डन शिमरी
साड़ी के साथ लाइट ब्राउन कलर का डीप नेक ब्लाउज वियर किया है. वहीं साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बालों को खुला छोड़ा. 

@Instagram/imouniroy

मौनी रॉय ने अपनी इन
अट्रैक्टिव और स्टनिंग तस्वीरों को कैप्शन दिया 'एक साड़ी गर्ल फॉरएवर'. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. 

@Instagram/imouniroy

मौनी के इस ट्रेडिशनल
लुक पर ढेर सारे कमेंट देखने को मिल रहे हैं, एक यूजर ने लिखा 'गोल्डन साड़ी में सोने जैसी लग रही हो'.

@Instagram/imouniroy

बिग बॉस फेम प्रियंका चौधरी पर लगा लाखों के कपड़े चुराने का आरोप, एक्ट्रेस ने ऐसा दिया आरोपों पर रिएक्शन 

@Instagram/priyankachaharchoudhary
Click Here