'रईस' फेम एक्ट्रेस Mahira khan का वेडिंग वीडियो वायरल, अपनी शादी में बेटे के साथ की ग्रैंड एंट्री
@Instagram/mahirahkhan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान संग फिल्म 'रईस' में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने दूसरी बार शादी कर ली है.
@Instagram/mahirahkhan
माहिरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन सलीम करीम से शादी रचाई है. एक्ट्रेस की शादी में सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और रिश्तेदार शामिल हुए.
@Instagram/mahirahkhan
वहीं, अब सलीम करीम की दुल्हन बनने के बाद माहिरा खान ने अपनी शादी के कुछ खूबसूरत लम्हों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
@Instagram/mahirahkhan
माहिरा खान सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, एक्ट्रेस ने मैचिंग नेकपीस, इयररिंग और मांग टीका पहनकर अपना ब्राइडल लुक पूरा किया.
@Instagram/mahirahkhan
खूबसूरत वेडिंग वेन्यू के साथ एक्ट्रेस माहिरा ने अपनी वेडिंग एंट्री से हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया.
@Instagram/mahirahkhan
जी हां, एक्ट्रेस ने अपने बेटे अज़लान के संग शादी में ग्रैंड एंट्री की थी. शादी में माहिरा समेत उनके बेटे और परिवार के अन्य सदस्य भी इमोशनल होते नजर आए.
@Instagram/mahirahkhan
माहिरा-सलीम को सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी जमकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. इंटरनेट पर कपल की रॉयल वेडिंग की फोटो और वीडियो वायरल हो रही हैं.
@Instagram/mahirahkhan
बता दें कि माहिरा की पहली शादी साल 2007 में अली असकारी के साथ हुई थी, लेकिन 8 साल बाद 2015 में दोनों अलग हो गए थे.
@Instagram/mahirahkhan
औरदेखें
कलरफुल घाघरा-चोली में नज़र आईं बिपाशा की बेटी, क्यूटनेस ने जीता सभी का दिल
Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां
रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र
इलियाना ने शेयर की मनमोहक तस्वीर, रिवील किया अपने बेटे का क्यूट चेहरा