परिणीति ने शेयर की
वेडिंग रिसेप्शन की अनदेखी तस्वीरें, बला की खूबसूरत लगीं राघव की दुल्हनियां

@Instagram/parineetichopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा
और राजनेता राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर में रॉयल वेडिंग की जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. 

@Instagram/parineetichopra

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा ने हल्दी-मेहंदी की भी कई तस्वीरें शेयर की, जो फैंस को काफी पसंद आई थीं. 

@Instagram/parineetichopra

वहीं, अब हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें वेडिंग रिस्प्शन की हैं. 

@Instagram/parineetichopra

इन तस्वीरों में परिणीति चोपड़ा
ने पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी कैरी की हुई है. मांग में सिंदूर, मैचिंग चूड़ा और हैवी नेकलेस के साथ परिणीती खूब जच रही हैं. 

@Instagram/parineetichopra

जबकि राघव चड्ढा ब्लैक सूट
में काफी हैंडसम और डैशिंग लग रहे है. कपल को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

@Instagram/parineetichopra

दोनों का यह प्यारा-सा
बॉन्ड और ये खूबसूरत तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं. साथ ही फैंस जमकर इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. 

@Instagram/parineetichopra

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, शादी की साड़ी... National Award में Alia पर दिल हार बैठे फैन्‍स

Uorfi Javed ने फैंस को किया हैरान, नए लुक की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर हो रही वायरल

Click Here