अपनी शादी के बाद PARINEETI ने शेयर किया इमोशनल नोट, फैंस को कहा स्पेशल थैंक्यू
@Instagram/parineetichopra
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लिए.
@Instagram/parineetichopra
कपल की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें परिणीति और राघव दूल्हा-दूल्हन के रूप में काफी सुंदर लग रहे हैं.
@Instagram/parineetichopra
वहीं, अब देशभर से कपल को शादी की शुभकामनाएं मिल रही हैं, जिसके लिए परिणीति ने सबको तहेदिल से शुक्रिया कहा और सोशल मीडिया पर एक थैंक्यू नोट शेयर किया है.
@Instagram/parineetichopra
नोट में उन्होंने लिखा,'मैं और राघव आप सभी को तहेदिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं. आप सभी की बधाईयां और प्यार पाकर हम काफी ब्लेस्ड फील कर रहे हैं."
@Instagram/parineetichopra
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि "इस खूबसूरत सफर को शुरू करने जा रहे हैं हमें पता है कि आप सब हमेशा हमारे साथ हैं, आपका प्यार और ब्लेसिंग्स सच में अनमोल हैं".
@Instagram/parineetichopra
शादी के बाद न्यूली वेड कपल का दिल्ली में ग्रैंड वेलकम हुआ. इस दौरान परिणीति के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर दिखा. एक्ट्रेस का ये लुक इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा.
Image credit: ANI
और देखें
Parineeti-Raghav की रॉयल वेडिंग की अब तक की अपडेट्स
Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां
रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र
PARINEETI-RAGHAV WEDDING : बैग टेग से लेकर रूम की चाबियों तक... सब कुछ है पर्सनलाइज्ड
Click Here