24 सितंबर को सात
फेरे लेंगे परिणीति-राघव, जानें वेडिंग वेन्यू से रिसेप्शन तक की सभी डिटेल्स 

Instagram/@parineetichopra

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है. 

Instagram/@parineetichopra

परिणीति और राघव की शादी उदयपुर
के होटल लीला पैलेस में होगी. दोनों 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी के फंक्शन की सारी डिटेल सामने आ गई हैं. 

Instagram/@parineetichopra

शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी. वहीं, अब सोशल मीडिया पर परिणीति और राघव की शादी का कार्ड काफी वायरल हो रहा है. 

Instagram/@parineetichopra

वायरल वेडिंग कार्ड के मुताबिक, 23
सिंतबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी. 

Instagram/@parineetichopra

इसी के साथ दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी. 3:30 बजे जयमाला कार्यक्रम होगा और फिर 4 बजे लीला पैलेस में दोनों के फेरे होंगे. 

Instagram/@parineetichopra

रिसेप्शन की बात करें, तो 24 सितंबर को ही शादी के बाद रिसेप्शन किया जाएगा. इसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी रिसेप्शन रखा गया है.

Instagram/@parineetichopra

और देखें


सोनम कपूर ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया बेटे वायु का पहला बर्थडे

Janhvi Kapoor का गॉर्जियस और एलिगेंट लुक देख फैंस बोले "सच में बवाल हैं आप"

Ranveer Singh ने शेयर की Deepika संग रोमांटिक तस्वीर

एक-साथ शरमाते हुए दिखे तमन्ना और विजय, फैंस ने कहा- 'जोड़ी हिट है'

Click Here