Parineeti-Raghav Wedding: होटल से आने
लगी म्‍यूजिक की आवाज,
एयरपोर्ट पर गेस्‍ट को लेने पहुंची
लग्‍जरी कारें

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की घड़ी अब करीब आ गई है. आज यानी शनिवार को चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी के सभी फंक्शन शुरू हो रहे हैं. 

@Instagram/parineetichopra

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के सभी शादी के फंक्शन होटल द लीला पैलेस में हो रहे हैं. 

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें होटल द लीला पैलेस में गाने बजते हुए और चरों तरफ हरियाली और लेक का खूबसूरत नज़ारा दिख रहा है. 

इसी के साथ कई गेस्ट शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच रहे हैं. गेस्ट को लेने कई लग्‍जरी कारें एयरपोर्ट पर खड़ी नज़र आईं. 

शादी में शामिल होने के लिए आप सांसद संजय सिंह उदयपुर एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ नज़र आए. उन्होंने राघव और परिणीति को ढेर सारी बधाइयां दी. 

वहीं, परिणीति चोपड़ा की बुआ भी शादी में शामिल होंगी, उन्हें भी उदयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया. 

उदयपुर एयरपोर्ट को काफी अच्छे से सजाया गया है और ढोल-नगाड़ो के साथ गेस्ट का स्वागत हो रहा है. 

परिणीति और राघव की शादी में शामिल होने वाले कई गेस्ट को ढोल-नगाड़ो पर नाचते हुए भी देखा गया. 

इसी के साथ मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

और देखें

Parineeti-Raghav की रॉयल वेडिंग की अब तक की अपडेट्स

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


डेटिंग से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग तक, एक नज़र Parineeti और Raghav की लव स्टोरी पर

Parineeti and Raghav Wedding: बैंड-बाजे से होगा उदयपुर एयरपोर्ट पर कपल का वेलकम

Click Here