Manish Malhotra Diwali bash: ऐश्वर्या, कियारा, रेखा, अन्‍नया, जाह्नवी से नहीं हटी नजरें

Image Credit: Varinder Chawla

मनीष मल्‍होत्रा की दीवाली पार्टी में शामिल होने एक्‍ट्रेस ऐश्वर्या को पिंक सूट में देखा गया.

Image Credit: Varinder Chawla

दिग्‍गज अदाकारा रेखा हमेशा की तरह पार्टी में बेहद खुश नजर आईं. उन्‍होंने मनीष और वरुण के साथ कैमरे को पोज दिया.

Image Credit: Varinder Chawla

एक्‍ट्रेस कियारा येलो लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके पति सिद्धार्थ मल्‍होत्रा ब्‍लैक शेरवानी में फेस्टिव वाइब दे रहे थे.

Image Credit: Varinder Chawla

शाहिद कपूर पार्टी में शामिल होने अपनी पत्‍नी मीरा के साथ पहुंचे थे. दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आए.

Image Credit: Varinder Chawla

एक्‍ट्रेस माधुरी दीक्षित और उनके पति डॉ. नेने ब्‍लैक कलर में ट्यूनिंग करते दिखे.

Image Credit: Varinder Chawla

एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर शिमरी गोल्‍डन लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आईं. उनका लुक ट्रेडिशन और फेस्टिव का मिक्‍सचर था.

Image Credit: Varinder Chawla

येलो लहंगे में एक्‍ट्रेस अन्‍नया पांडे ने लहंगे में ग्‍लेमर का टच शामिल किया. उनका लुक काफी स्‍टाइलिश था.

Image Credit: Varinder Chawla

पिंक लहंगे में एक्‍ट्रेस सारा अली खान को कैमरे को पोज करते हुए देखा गया.

Image Credit: Varinder Chawla

वहीं एक्‍ट्रेस कृति सेनन को साड़ी में देखा गया. ब्‍लू साड़ी के साथ उन्‍होंने डीप नेक ब्‍लाउज पहना हुआ था.

Image Credit: Varinder Chawla

भूमि पेडनेकर मखमली आउटफिट में सभी एकट्रेस को जमकर टक्‍कर दे रही थीं. उनका लुक काफी ग्‍लेमरस था.

Image Credit: Varinder Chawla

और देखें

MAMI Festival में Priyanka के आगे फीके पड़े सारे सितारे, व्हाइट गाउन में खूब जंचीं देसी गर्ल

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

सज-धज कर तैयार हुईं Malaika Arora, 50 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here