Parineeti-Raghav की शादी से मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा समेत अन्य स्टार्स ने शेयर की अपनी तस्वीरें
@Instagram/mirzasaniar
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं.
@Instagram/arvindkejriwalaap.fc
शादी उदयपुर के होटल द लीला पैलेस में हुई है. परिणीति-राघव की शादी के लिए इस होटल को काफी खूबसूरती से सजाया गया था.
अब हाल ही में मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा और उनकी बहन अनम मिर्जा ने शादी के दौरान अपने आउटफिट्स की एक झलक दिखाई है.
@Instagram/mirzasaniar
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह ग्रे कलर की शेरवानी, व्हाइट पैंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ नज़र आ रहे है.
@Instagram/manishmalhotra05
पूर्व भारतीय टेनिस प्लयेर सानिया मिर्जा ने भी शादी से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. वह कलरफुल लहंगा पहने दिख रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है.
@Instagram/mirzasaniar
इसी के साथ सानिया मिर्जा की बहन अनम मिर्जा ने इंस्टा पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है. जिसमें वह ग्रीन कलर की रफ़ल साड़ी में पोज़ दे रही हैं.
@Instagram/anammirzaaa
परिणीति की करीबी दोस्त संजना बत्रा ने भी शादी से अपना लुक शेयर किया. उन्होंने फ्लोरल टू-पीस आउटफिट पहना था, जिसके साथ खूबसूरत मैचिंग केप भी था.
@Instagram/sanjanabatra
औरदेखें
Parineeti-Raghav की रॉयल वेडिंग की अब तक की अपडेट्स
Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां
डेटिंग से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग तक, एक नज़र Parineeti और Raghav की लव स्टोरी पर
PARINEETI-RAGHAV WEDDING : बैग टेग से लेकर रूम की चाबियों तक... सब कुछ है पर्सनलाइज्ड