शानदार वॉक कर रैंप पर छा गईं Malaika Arora, जीता फैंस का दिल

Image credit: Varinder Chawla

मलाइका अरोड़ा अपने फैशन, एक्टिंग, डांसिंग और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

मलाइका का हर अंदाज़ बेहद खास और सबसे अलग होता है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उनके फैंस मानते हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

मलाइका ने हाल ही में एक इवेंट में रैंप वॉक किया था, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

रैंप वॉक के लिए मलाइका ने बेज-सिल्वर कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

Image credit: Varinder Chawla

उन्होंने अपने इस गाउन लुक को सिल्वर-बेज शेड नेकलेस के साथ एक्सेसराइज़ किया था. 

Image credit: Varinder Chawla

मलाइका अरोड़ा का ये रैंप वॉक वाकई कमाल का था. उनके फैंस उनकी इस वॉक को काफी पसंद कर रहे हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

इससे पहले भी मलाइका अरोड़ा अपनी शानदार रैंप वॉक के चलते कई बार लाइमलाइट में आ चुकी हैं. 

Image credit: Varinder Chawla

Tips for Weight Gain: पतलेपन से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स

Image credit: iStock
Click Here