मां बनने के बाद पहली बार बिपाशा बसु ने की रैंप वॉक, रेड गाउन में दिखा एक्ट्रेस का खूबसूरत अंदाज

@Instagram/bipashabasu

वैसे तो एक्‍ट्रेस बिपाशा बसु जब भी रैंप पर उतरती हैं, कई लोगों को अपना फैन बना जाती हैं.

@Instagram/bipashabasu

लेकिन इन दिनों लैक्‍मे फैशन वीक में बिपाशा बसु का रैैप वॉक करते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

Video Credit: Varinder Chawla

'धूम 2' स्टार, जो लास्‍ट ईयर एक बेटी की मां बनी हैं, ने शानदार रेड गाउन में रैंप पर वापसी की और फैंस को एक बार फिर अपना दीवाना बना दिया. 

Video Credit: Varinder Chawla

सोशल मीडिया पर भी बिपाशा बसु के शानदार कॉन्फिडेंस को काफी पसंद किया जा रहा है. 

@Instagram/bipashabasu

बिपाशा बसु की मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से 2015 में फिल्म अलोन की शूटिंग के दौरान हुई थी. कपल ने अप्रैल 2016 को शादी कर ली थी.

@Instagram/bipashabasu

इस जोड़ी ने वेब-सीरीज़ डेंजरस में एक साथ काम किया था. पिछले साल नवंबर में दोनों एक बेटी के पैरेंट्स बने थे.

@Instagram/bipashabasu

बिपाशा बसु को 'धूम 2', 'जिस्म', 'फिर हेरा फेरी', 'दम मारो दम', 'रेस', 'ओमकारा', 'बचना ऐ हसीनों' और 'राज़' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

@Instagram/bipashabasu

और देखें

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

'बिग बॉस 17' के सेट से सामने आई अनदेखी तस्वीरें, मुनव्वर फारूकी भी लेंगे धांसू एंट्री

Click Here