ब्रिटेन के इंडियन नाइट - लॉर्ड स्वराज पॉल

Image Credit: Getty

स्वराज पॉल भारतीय मूल के ब्रिटिशर्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर शख्सियतों में शामिल हैं. वह UK के बिज़नेस से राजनीतिक जगत तक में दखल रखते हैं.

Image Credit: Getty

जालंधर में पैदा हुए स्वराज पॉल को 1978 में क्वीन एलिज़ाबेथ ने नाइट की उपाधि से सम्मानित किया था. वह हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य भी बने.

Image Credit: Getty

उनके पिता ढलाई घर चलाते थे, जहां स्टील की बाल्टियां और किसानी उपकरण बनाते थे. बाद में उन्होंने एपीजे ग्रुप बनाया.

Image Credit: Getty

हालांकि, स्वराज पॉल ने अच्छी पढ़ाई की, एमआईटी गए और फिर पिता की कंपनी से जुड़े.

Image Credit: Getty

वह ल्यूकीमिया से पीड़ित अपनी बेटी के इलाज के लिए 1966 में लंदन गए, तबसे वहीं के होकर रह गए.

Image Credit: Getty

उन्होंने UK में अपनी कंपनी स्टील यूनिट Caparo बनाई, अधिग्रहण और मेहनत से कंपनी बढ़ाई, जो इस सेक्टर में शीर्ष कंपनियों में शामिल हुई.

Image Credit: Getty

उन्होंने इंदिरा गांधी की जीवनी लिखी है. 1983 में उन्हें भारत में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. वह इसके अलावा भी कई सम्मान पा चुके हैं.

Image Credit: Getty

वह UK के टॉप 100 अमीर लोगों में शामिल हैं, लेकिन अपनी सादगी के लिए फेमस हैं. वह बस में सफर करने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.

Image Credit: Getty

अधिक सेलिब्रिटी समाचार के लिए

Image Credit: Getty
Click Here

अधिक सेलिब्रिटी समाचार के लिए

Image Credit: Getty
Click Here