Karwa Chauth: कियारा
से लेकर परिणीति तक, इस साल ये एक्ट्रेसेस मनाएंगी अपना पहला करवाचौथ, शुरू हुई तैयारियां
@Instagram/shivaleekaoberoi
करवाचौथ पूरे देश में विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. इस त्योहार में पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए निर्जला व्रत रखा जाता है.
Image credit: iStock
इस बार करवाचौथ 1 नवंबर को मनाया जाएगा, साथ ही कई ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो इस साल 2023 में शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी.
Image credit: iStock
परिणीति चोपड़ा और राघव चढ़ा ने 24 सितंबर 2023 को सात फेरे लिए थे. ये शादी खूब चर्चा में रही थी. वहीं, एक्ट्रेस परिणीति इस साल पति के लिए पहला करवाचौथ रखेंगी.
@Instagram/parineetichopra
स्टार कपल कियारा और सिद्धार्थ ने इसी साल फरवरी के महीने में शादी की थी. इस साल कियारा का यह पहला करवाचौथ है. फैंस करवाचौथ पर कियारा को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
@Instagram/kiaraaliaadvani
स्वरा भास्कर और राजनेता फहाद अहमद ने 6 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी. अब एक्ट्रेस मां भी बन गई हैं. शादी के बाद स्वरा भास्कर पति संग अपना पहला करवाचौथ मनाएंगी.
@Instagram/reallyswara
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी कर ली थी और इस साल अथिया का यह पहला करवाचौथ है.
@Instagram/athiyashetty
हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर 2022 को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड-बिजनेसमैन सोहेल खतुरिया से शादी की है. एक्ट्रेस शादी के बाद पहली बार अपने पतिदेव के लिए व्रत रखेंगी.
@Instagram/ihansika
फेमस एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय और बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता कुमार मंगत के बेटे अभिषेक पाठक इस साल शादी के बंधन में बंधे. ऐसे में कपल के लिए इस साल का करवाचौथ पहला और खास है.
@Instagram/shivaleekaoberoi
और देखें
MAMI Festival में Priyanka के आगे फीके पड़े सारे सितारे, व्हाइट गाउन में खूब जंचीं देसी गर्ल
Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां
रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र
सज-धज कर तैयार हुईं Malaika Arora, 50 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिखाया ग्लैमरस अवतार
Click Here