वेडिंग एनिवर्सरी पर
Kareena ने लवली हस्बैंड संग क्यूट फोटो शेयर कर बयां की अपने दिल की बात
@Instagram/kareenakapoorkhan
बॉलीवुड के पावर और लवली कपल्स में से एक करीना कपूर खान और सैफ अली खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
@Instagram/kareenakapoorkhan
कपल के लिए आज यानी 16 अक्टूबर का दिन बेहद खास है, जी हां, साल 2012 में आज ही के दिन सैफ-करीना ने शादी रचाई थी.
@Instagram/kareenakapoorkhan
ऐसे में अब करीना कपूर खान ने शादी
की 11वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम पर अपने हस्बैंड के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन पर प्यार बरसाया है.
@Instagram/kareenakapoorkhan
इस अनदेखी तस्वीर में सैफ और करीना कैमरा को पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं, इसी के साथ करीना पिज़्ज़ा खाती हुई बेहद क्यूट लग रही हैं.
@Instagram/kareenakapoorkhan
इस क्यूट तस्वीर से साफ जाहिर हो रहा है कि 11 साल बाद भी करीना और सैफ का प्यार वैसा का वैसा ही है. दोनों की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही हैं.
@Instagram/kareenakapoorkhan
सोशल मीडिया पर इस प्यारी-सी तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने सैफ के लिए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है, "ये हम हैं, यू, मी एंड पिज़्ज़ा, फॉरएवर काइंड ऑफ लव, हैप्पी एनिवर्सरी हस्बैंड."
@Instagram/kareenakapoorkhan
और देखें
मेट्रो में अचानक फैंस के सामने आए ऋतिक, एक्टर ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया पब्लिक का प्यार
पिता निक जोनस संग मस्ती कर मालती ने चुराई सारी लाइमलाइट, देखें खूबसूरत फैमिली फोटोज
IND-PAK मैच के दौरान चोरी हुआ उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड का iPhone, एक्ट्रेस ने मांगी मदद
सोशल मीडिया पर छाईं जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख दीवाने हुए फैंस
Click Here