ईशान किशन: झारखंड का 'छोटा डायनामाइट'
Image credit: BCCI/IPL/ANI ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 पटना में हुआ था. उनके पिता प्रणव पांडे एक बिल्डर हैं.
Image credit: Instagram/@ishankishan23 ईशान किशन भारत के महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते हैं.
Image credit: Instagram/@ishankishan23 ईशान किशन की कप्तानी में टीम इंडिया 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी.
Image credit: Getty बिहार की टीम को पहले मान्यता न मिलने की वजह से वह झारखंड टीम की ओर से से रणजी खेलते हैं.
Image credit: Instagram/@ishankishan23 2016 रणजी के एक मैच में ईशान ने एक पारी में 16 छक्के जड़े थे. उनकी पावर-हिटिंग की वजह से उन्हें 'छोटा डायनामाइट' बोला जाता है.
Image credit: Getty उनकी 273 रन की पारी रणजी ट्रॉफी इतिहास में झारखंड के किसी क्रिकेटर द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रनों की व्यक्तिगत पारी भी है.
Image credit: Getty ईशान 2020 IPL में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने 57.33 की औसत से 516 रन बनाये.
Image credit: Instagram/@ishankishan23 अपने टी-20 डेब्यू में उन्होंने 56 रन की पारी खेली थी. वह भारत के लिए टी-20 डेब्यू मैच में फिफ्टी बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं.
Image credit: ANI Photo/BCCI Twitter और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty