आलिया को हग, अल्लू
अर्जुन संग 'पुष्पा' का सिग्नेचर पोज...कृति सेनन ने शेयर किए कई हैप्पी मोमेंट्स

@Instagram/kritisanon

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन इस समय अपने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की खुशी का जश्न मना रही हैं. 

@Instagram/kritisanon

एक्ट्रेस को फिल्म 'मिमी' में उनके परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान दिया गया. वहीं, कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. 

@Instagram/kritisanon

इस तस्वीर में कृति 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए पुरस्कार जीतने वाली आलिया भट्ट को गले लगाती नजर आईं, दोनों बड़ी मुस्कुराहट के साथ अपनी खुशी व्यक्त कर रही हैं. 

@Instagram/kritisanon

बेस्ट एक्टर पुरस्कार विजेता
अल्लू अर्जुन के साथ भी एक्ट्रेस पोज देती हुई दिखाई दीं, दोनों स्टार्स मस्ती में 'पुष्पा' का सिग्नेचर पोज करते हुए दिख रहे हैं. 

@Instagram/kritisanon

एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी
फिल्म 'मिमी' के को-स्टार पंकज त्रिपाठी के साथ भी एक तस्वीर शेयर की. पंकज त्रिपाठी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार जीता है. 

@Instagram/kritisanon

एक अन्य तस्वीर में कृति सेनन ने फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर के साथ एक सेल्फी शेयर की.

@Instagram/kritisanon

और देखें

मौनी के बर्थडे पर बेस्टी दिशा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, प्यारा-सा मैसेज लिख जीता सभी का दिल

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

माथे पर बिंदी, बालों में गजरा, शादी की साड़ी... National Award में Alia पर दिल हार बैठे फैन्‍स

फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को पूरे हुए 25 साल, काजोल ने रिक्रिएट किया 'अंजलि' का लुक

Click Here