जानिए, कैसे बनीं सोनम कपूर फैशन दीवा
Image credit: Instagram/@sonamkapoor फिल्म इंडस्ट्री में अगर फैशन और स्टाइल की बात होती है, तो सबसे पहले सोनम कपूर का नाम लिया जाता है.
Image credit: Instagram/@sonamkapoor सोनम कपूर ने अपने बोल्ड और इन्स्पायरिंग रेड कार्पेट लुक्स के साथ विश्व फैशन पटल पर अहम भूमिका निभाई है.
Image credit: Instagram/@sonamkapoor सोनम कपूर चर्चा में तब आईं, जब वह 2011 कान रेड कार्पेट पर जीन पॉल गॉल्टियर विंटेज के वन-शोल्डर ड्रेस में दिखीं.
Video credit: Getty सोनम अपनी बहन के साथ RHESON नाम से एक फैशन ब्रांड भी लॉन्च कर चुकी हैं.
Image credit: Getty 2010 में 'आयशा' फिल्म में उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया लेडी डायर बैग काफी पसंद किया गया था.
Image credit: Instagram/@sonamkapoor सोनम कपूर लगभग हर डिज़ाइनर के लिए सबसे अधिक मांग वाली शोस्टॉपर में से एक हैं.
Image credit: Instagram/@sonamkapoor सोनम कपूर पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जो डायर, लुई वितौं, बरबरी जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के लिए पेरिस फैशन वीक के फ्रंट रो में बैठी हैं.
Image credit: Instagram/@sonamkapoor 2013 में सोनम उन 500 लोगों में से एक बनीं, जिन्होंने वैश्विक फैशन पत्रिका, बिजनेस ऑफ फैशन द्वारा फैशन उद्योग को प्रभावित किया.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Instagram/@sonamkapoor