दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती है बेहद खूबसूरत, तस्वीरें देख आप भी हार बैठेंगे अपना दिल
@Instagram/pranutan अगर आपने बॉलीवुड फिल्म ‘नोटबुक' देखी है तो आपको उसकी लीड एक्ट्रेस याद ही होगी. नोटबुक की इस एक्ट्रेस का नाम प्रनूतन बहल है.
@Instagram/pranutan प्रनूतन बहल दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती हैं. जिस तरह से नूतन की खूबसूरती के लोग दीवाने थे उसी तरह से प्रनूतन भी खूबसूरती में अपनी दादी जैसी हैं.
@Instagram/pranutan प्रनूतन बहल ने बॉलीवुड में फिल्म ‘नोटबुक' से शानदार डेब्यू किया था. इस फिल्म के साथ ही प्रनूतन की फैन फ्लोइंग भी काफी बढ़ गई.
@Instagram/pranutan प्रनूतन बहल का जन्म 10 मार्च 1993 को मुम्बई में हुआ था. वह बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं.
@Instagram/pranutan उनकी फिल्म ‘नोटबुक' में उन्हें एक्टर ज़हीर इकबाल के अपोजिट देखा गया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
@Instagram/pranutan प्रनूतन न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं बल्कि उनका फैशन सेंस भी गज़ब का है. यही वजह है कि वह हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं.
@Instagram/pranutan प्रनूतन का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी खूबसूरत तस्वीरों से भरा पड़ा है, जिसमें उनकी सादगी और नेचुरल ब्यूटी को देखा जा सकता है.
@Instagram/pranutan बहरहाल, ये मानना पड़ेगा कि नूतन की तरह ही उनकी पोती भी बेहद खूबसूरत हैं, तभी तो उनकी फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो जाती है.
@Instagram/pranutan Tips for Weight Gain: पतलेपन से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स
Image credit: iStock Click Here