Big Boss 17: खानजादी पर भड़के कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी? सुनाई खरी-खरी 

Image Credit: munawar.faruqui

फेमस रियालिटी शो बिग बॉस शुरू होते ही चर्चा में बना हुआ है. शो में पहले हफ्ते में ही कलेश देखने को मिल रहे हैं.

@X/jiocinema

इस बार लड़ाई हुई है स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और खानजादी की और कारण है किचन.

@X/jiocinema

जी हां, शो के ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्‍ट किए गए एक प्रोमो वीडियो के अनुसार, खानजादी किचन को लेकर नाराज नजर आती हैं.

@Instagram/iamkhanzaadi

जिसपर मुनव्वर उन्‍हें समझाने की कोशिश करते है, लेकिन खानजादी मुनव्वर पर ही भड़क उठती हैं.

@Instagram/iamkhanzaadi

ऐसे में मुनव्वर भी कहां मानने वाले थे, वह खानजादी को कहते हैं कि मैं आपसे आराम से बात कर रहा हूं, तो आप भी आराम से बात करें.

@Instagram/munawar.faruqui

इस बीच घरवाले दोनों के बीच हुए झगड़े को शांत कराने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं.

@Instagram/munawar.faruqui

और देखें

सामने आई माहिरा खान की मेहंदी की अनदेखी तस्वीरें, येलो साड़ी में दिखीं बला की खूबसूरत

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

'बिग बॉस 17' के सेट से सामने आई अनदेखी तस्वीरें, मुनव्वर फारूकी भी लेंगे धांसू एंट्री

Click Here