गोल्डन शेड साड़ी में गज़ब की लग रही है बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फैंस ने की जमकर तारीफ

@Instagram/janhvikapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपने फैशन स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में हैं.

@Instagram/janhvikapoor

हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है.

@Instagram/janhvikapoor

अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस गोल्डन शेड साड़ी में नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.

@Instagram/janhvikapoor

अपने इस साड़ी लुक को जान्हवी ने सिर्फ एक हैवी नेकलस ज्वेलरी के साथ पूरा किया है. 

@Instagram/janhvikapoor

हाई आईलैशेज़, रेड लिप्स उनके इस लुक को ग्लैम टच दे रहे हैं. उन्होंने अपने मेकअप लुक को न्यूट्रल रखा है. 

@Instagram/janhvikapoor

उनका डीप वी-नेकलाइन ब्लाउज़ काफी इम्प्रेसिव है. बॉलीवुड दीवा की साड़ी के फ्रंट में एक यूनिक रफल्ड वर्क भी है. 

@Instagram/janhvikapoor

टाइट बन हेयर स्टाइल के साथ जान्हवी ने अपने इस लुक को क्लासी और एलिगेंट टच दिया है. 

@Instagram/janhvikapoor

मानना पड़ेगा कि जान्हवी साड़ी के साथ-साथ हर तरह के आउटफिट में फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. 

@Instagram/janhvikapoor

Tips for Weight Gain: पतलेपन से हो गए हैं परेशान और चाहते हैं वजन बढ़ाना, तो फॉलो करें ये डाइट टिप्स

Image credit: iStock
Click Here