फिल्म ‘गज़नी' में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस जिया खान ने 25 की उम्र में कर ली थी खुदकुशी, ऐसा था एक्ट्रेस का फिल्मी सफर
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान का जन्म 28 फरवरी 1988 में न्यूयॉर्क में हुआ था.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            एक्ट्रेस जिया खान को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का काफी शौक था. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            उन्होंने दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ साल 2007 में आई फिल्म 'निशब्द' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसके बाद उन्हें आमिर खान की ‘गज़नी' और अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी देखा गया था. 
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दमदार एक्ट्रेस होने के बावजूद उन्होंने 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को मुंबई में अपने घर पर खुदकुशी कर ली थी.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दीपिका कक्कड़ की ननद सबा हैं प्रेग्नेंट, कॉम्प्लीकेशन्स के चलते डॉक्टर ने दी आराम करने की सलाह
                            
            
                            नताशा दलाल संग सेलिब्रेट किया वरुण धवन ने अपना 36वां बर्थडे
                            
            
                            अरमान मलिक की पत्नी पायल का हुआ LFT
                            
            
                            Night Skin Care Routine: रात को सोने से पहले कुछ इस तरह करें स्किन की देखभाल
                            
          
         
                                   
                                         Click Here