Image credit : iStock

Beauty Tips: ये खराब आदतें छीन लेंगी आपकी त्वचा का नेचुरल ग्लो, खूबसूरत चेहरे के लिए छोड़े आज ही ये आदतें


Image credit : iStock

खानपान में बदलाव 
ज्यादा तला, चिकना और मसालेदार खाना खाने की आदत आपके चेहरे के ग्लो को कम कर देती है. इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा हेल्दी चीज़ें खाएं. 


Image credit : iStock

कम पानी पीना 
जो लोग कम पानी पीते हैं, उनका चेहरा बेजान और ड्राई नजर आने लगता है. इसलिए दिन भर में 3 से 4 लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है.


Image credit : iStock

मेकअप ब्रश को साफ रखें 
अपने मेकअप ब्रश को बिना साफ करें यूज़ करने से आपके फेस पर पिम्पल्स, रेडनेस और खुजली जैसी समस्या हो सकती है.


Image credit : iStock

सोने से पहले मुंह न धोना 
बिना चेहरा धोएं सोने से दिनभर की धूल-मिट्टी, ऑयल और गंदगी स्किन इन्फ्लेमेशन और ब्रेकआउट जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है. 


Image credit : iStock

केमिकल प्रोडक्ट्स यूज़ करना 
केमिकल प्रोडक्ट्स यूज़ करने से आपकी स्किन पर रशेस, रेडनेस, स्वेलिंग जैसी प्रोब्लेम्स हो सकती है, इसलिए केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स ही यूज़ करें. 


Image credit : iStock

पूरी नींद न लेना
अगर आप ठीक से नींद नहीं ले पाते हैं, तो आपका चेहरा बहुत डल नजर आता है. थकान दिखती है, डार्क सर्कल्स हो जाते हैं और चेहरे की चमक खो जाती है.

और देखें

Makeup tips: अगर बनना चाहती हैं वेडिंग पार्टी की शान

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्‍स

Raw Milk benefits for skin: कच्चा दूध दूर करेगा चेहरे की डलनेस

Click Here