Image credit : Unsplash
कोरियन ब्यूटी जैसा ग्लो दे सकता है Rice flour, दाग-धब्बों को भी करेगा दूर, Skin Tightening के लिए भी है फायदेमंद
अगर आपकी आंखों पर डार्क सर्कल हैं, तो चावल के आटे का पैक आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
Image credit : Unsplash
गर्मियों में स्किन टैन होना आम बात है, ऐसे में त्वचा पर चावल के आटे का पेस्ट लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है.
Image credit : Unsplash
एलोवेरा के जेल में चावल का आटा मिलाकर चेहरे पर लगा लें. लगभग 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.
Image credit : iStock
डेड स्किन को रिमूव करने के लिए चावल के आटे का पेस्ट बनाकर चेहरे पर स्क्रब करें. बाद में चेहरा धो लें.
Image credit : iStock
चावल के आटे में टी बैग और पानी मिलाकर रख दें. आधे घंटे बाद चेहरे पर अप्लाई करें. इससे चेहरे के डार्क स्पॉट खत्म होते हैं.
Image credit : Unsplash
चावल के आटे में संतरा और सेब जसू मिलाकर फेस पैक बना लें. इससे लूज स्किन को टाइट करने में मदद मिलती है.
Image credit : Unsplash
Wrinkles को बाय-बाय कहने के लिए चावल और कॉर्नफ्लोर के आटे का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं.
Image credit : Unsplash
और देखें
इन आसान तरीकों से रखें अपनी मां की सेहत का खास ख्याल
जानिए, कैसे स्किन के लिए गुणकारी है हल्दी
फैल जाता है आपका Mascara, तो इन तरीकों से करें अप्लाई
Samantha Ruth Prabhu के मेकअप लुक्स से इंस्पिरेशन
Click Here