Image credit: Pexels

Oats face pack करेगा ब्लैकहेड्स और रिंकल्‍स को दूर

स्किन को करें एक्सफोलिएट

होममेड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब के लिए ओट्स सबसे बेहतर माना गया है. यह डेड स्किन को हटाते हैं.

Image credit: iStock

पिंपल्स सलूशन

स्किन से एक्सट्रा तेल सोखने में ओट्स मदद करते हैं. इतना ही यह पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है.

Image credit: iStock

ग्लोइंग स्किन

बेजान स्किन में नई जान डालना चाहते हैं तो ओट्स का फेस पैक अप्‍लाई करें. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. फर्क नजर आने लगेगा.

Image credit: iStock

झुर्रियों दूर होती है

पपीते के टुकड़े को मैश करें इसमें गुलाब जल और ओट्स पाउडर मिलाकर चेहरे पर अप्‍लाई करें. फेस की झुर्रियां दूर होने लगेंगी.

Image credit: iStock

अंदर तक करता है क्लीन

स्किन से डेड स्किन हटाने के लिए ओट्स फायदेमंद है. यह स्किन को डीप क्लीन करता है और स्किन से एक्सट्रा ऑयल भी निकालता है.

Image credit: iStock

 ब्लैकहेड्स

ओट्स, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्‍लाई करने से ब्लैकहेड्स की समस्‍या दूर होने लगती है.

Image credit: iStock

स्किन मॉइश्चराइज करता है

ओट्स स्किन को मॉइश्चराइज, सूदिंग, कंडीशनिंग और नरिश करता है. जिससे स्किन से ड्राईनेस कम होती है.

Image credit: iStock

ब्यूटी रूटीन में शामिल करने चाहिए कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

Image credit: Pexels

Click Here