image credit: social media

2024: ये 5 हैं तीनों फॉर्मेटों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 

image credit: social media

जो रूट

इंग्लिश पूर्व कप्तान जो. रूट का बल्ला भी खूब बोला है. वह इस साल 17 मैचों से 55.57 के औसत से 1556 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं

image credit: social media

पथुम निसानका

इस श्रीलंकाई ने भी अपना लोहा इस साल मनवाया. उन्होंने 35 मैचों में 43.58 के औसत से 1569 रन बनाए

image credit: social media

हैरी ब्रूक

इंग्लिश बल्लेबाज ने इस साल जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने 27 मैचों में सबसे ज्यादा 58.33 के औसत से 1575 रन बनाए हैं

image credit: social media

यशस्वी जायसवाल

भारतीय युवा लेफ्टी 22 मैचों से 1605 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. उनका औसत 50.15 का है. 

image credit: social media

 कुसल मेंडिस

श्रीलंका के कुसल मेंडिस इस साल सभी के बॉस हैं. उन्होंने 46 मैचों में 37.58 के औसत से 1804 रन बनाए हैं

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें