Advertisement
Advertisement

गुजरात जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स, मैच 9 Commentary, Live Updates

गुजरात vs दिल्ली, 2023 - टी-20 Live Commentary

गुजरात जायंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स स्कोरकार्ड
Share
मैच समाप्त   
मैच 9, डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई , Mar 11, 2023
गुजरात जायंट्स गुजरात जायंट्स
105/9 (20.0)
दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स
107/0 (7.1)
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    मरियेन कैप
    5/15(4)
तो क्रिकेट फैन्स आज के इस मुकाबले से महज़ इतना ही| अब हमें दीजिये इजाज़त, एक बार फिर से एक नए मैच के साथ होगी आपसे मुलाकात जो यूपी और मुंबई के बीच खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मरियेन कैप को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद मरियेन कैप ने बताया कि मैं बस अपना बेस्ट देना चाहती थी जो मैंने दिया| आगे कैप ने कहा कि मैं पिछले कुछ मुकाबलों से अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दे रही हूँ और आज जाकर मैं सही लाइन पर गेंद डालने में कामयाब हुई| जाते-जाते मरियेन कैप ने बताया कि हमारी टीम एक होकर खेलती है|
मैच जीतकर बात करने आई दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने बताया कि शफाली जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रही थी और शॉट लगा रही थी वो दूसरे छोर पर खड़े होकर देखने में आनंद आ रहा था| आगे लैनिंग ने मरियेन कैप के बारे में कहा कि उनकी गेंदबाज़ी आज सबसे बेहतरीन थी और मुझे ये देखकर ख़ुशी हुई| जाते-जाते मेग लैनिंग ने बताया कि हम आगे भी बेहतर खेल दिखाने की कोशिश करेंगे|
मैच गंवाकर बात करने आई गुजरात टीम की कप्तान स्नेह राणा ने बताया कि हमारी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन हम बोर्ड पर एक बेहतर टोटल नहीं खड़ा कर पाए| आगे राणा ने कहा कि मैंने ज़रूर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ का फ़ैसला किया था लेकिन उस समय पिच बल्लेबाज़ के लिए बेहतर थी| जाते-जाते स्नेह राणा ने शफाली वर्मा की तारीफ़ करते हुए बताया कि वो आज रात काफी शानदार बल्लेबाज़ी कर रही थी|
पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...
वहीँ दिल्ली टीम की कप्तान मेग लैनिंग (21) ने भी एक तरफ से खड़े होकर शफाली का पूरा साथ दिया और जैसे ही उन्हें मौका मिला बाउंड्री भी जड़ने लगी| इसी दौरान दिल्ली की टीम ने इस विमेंस टी20 लीग में सबसे अधिक रन्स पॉवर प्ले में लगा दिया| जिसके बाद लैनिंग ने विनिंग शॉट लगाकर अपनी टीम को जीत के पार पहुँचाया और ख़ुशी से शफाली के गले लग गई| इसी दौरान गुजरात टीम की कप्तान स्नेह राणा ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें किसी भी गेंदबाज़ ने विकेट निकालकर नहीं दिया|
दिल्ली की टीम ने हासिल की विमेंस टी20 लीग में अपनी तीसरी जीत!! शफ़ाली वर्मा की तूफ़ानी पारी के दम पर दिल्ली ने रन चेज़ करते हुए हासिल की इस टी20 लीग की सबसे बड़ी जीत!!! 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई दिल्ली की टीम ने करीब 77 गेंदों पहले ही लक्ष्य को हासिल करते हुए गुजरात की टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त दे दी!!! पहले गेंदबाज़ी में मरियेन कैप ने फाईफ़ार हासिल किया तो बाद में शफाली वर्मा की 77 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम किरदार पेश किया|
7.1
4
जॉर्जिया वारहम To मेग लैनिंग
चौका!!! इसी के साथ दिल्ली की टीम ने गुजरात को 10 विकटों से करारी शिकस्त दे दी है!! मेग लैनिंग के बल्ले से आया विनिंग शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर स्वीप शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| इसी के साथ दिल्ली की टीम ने जीत जा जश्न मनाया|
ओवर की समाप्ति 7 : 103/0
16 रन
  • 16.1
  • 46.2
  • 66.3
  • 06.4
  • 1 WD6.5
  • 06.5
  • 46.6
श. वर्मा
76 (28)
म. लैनिंग
17 (14)
म. जोशी
2-0-31-0
6.6
4
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
चौका!!! इसी के साथ दिल्ली टीम का 100 रन पूरा हुआ!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए| दिल्ली की टीम को अब जीत के लिए 3 रन्स की दरकार है|
6.5
0
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
6.5
wd
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|
6.4
0
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
6.3
6
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद स्टैंड में और मिला सिक्स| दिल्ली की टीम जीत से बस 8 रन्स दूर है|
6.2
4
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
चौका!!! शफ़ाली वर्मा की तूफानी पारी है बरकरार!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
6.1
1
मानसी जोशी To मेग लैनिंग
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
ओवर की समाप्ति 6 : 87/0
15 रन
  • 2 LB5.1
  • 15.2
  • 05.3
  • 65.4
  • 65.5
  • 05.6
श. वर्मा
62 (23)
म. लैनिंग
16 (13)
त. कंवर
2-0-27-0
5.6
0
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
5.5
6
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
छक्का!!! बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर शफ़ाली वर्मा के बल्ले से आता हुआ!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
5.4
6
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
छक्का!!! शफ़ाली वर्मा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट यहाँ पर!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
5.3
0
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|
5.2
1
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
5.1
lb
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
लेग बाई के रूप में आया 2 रन!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, दो रन मिला|
ओवर की समाप्ति 5 : 72/0
15 रन
  • 44.1
  • 14.2
  • 2 WD4.3
  • 44.3
  • 14.4
  • 24.5
  • 14.6
म. लैनिंग
15 (11)
श. वर्मा
50 (19)
म. जोशी
1-0-15-0
4.6
1
मानसी जोशी To मेग लैनिंग
नॉट आउट!!! सही समय पर बल्लेबाज़ ने खुद को क्रीज़ में पहुँचाया था यहाँ पर!!! ऑफ साइड की ओर खेलकर बल्लेबाज़ रन लेने भागी| इसी बीच फील्डर ने कीपर के हाथ में गेंद दी और उन्होंने पकड़कर स्टंप्स को लगा दिया| थर्ड अम्पायर ने इसी बीच रिप्ले में रन आउट को चेक किया और बताया कि बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गई थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| एक रन मिल गया|
4.5
2
मानसी जोशी To मेग लैनिंग
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया|
4.4
1
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
सिंगल!!! इसी के साथ शफ़ाली वर्मा ने अपना अर्धशतक जड़ दिया!!! तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए वर्मा जी ने सभी का दिल जीत लिया और अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा दिया है!! लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर एक रन लिया|
4.3
4
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर पूरी तरह से लीन करते हुए पॉइंट की ओर ड्राइव किया और अपने लिए चार रन बटोरे|
4.3
wd
मानसी जोशी To मेग लैनिंग
वाइड!!! इसी के साथ बाई के रूप में भी आया एक रन!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर कीपर से हुई मिसफील्ड| इसी बीच बल्लेबाजों ने बाई के रूप में एक रन ले लिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
4.2
1
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
4.1
4
मानसी जोशी To शफ़ाली वर्मा
चौका!!! लगातार शफ़ाली अपने बल्ले से बाउंड्री लगा रही हैं!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लोमंग ऑन की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 4 : 57/0
23 रन
  • 43.1
  • 43.2
  • 63.3
  • 1 B3.4
  • 43.5
  • 43.6
म. लैनिंग
12 (9)
श. वर्मा
40 (15)
ए. गार्डनर
1-0-22-0
3.6
4
एश्ले गार्डनर To मेग लैनिंग
चौका!!! लैनिंग के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!!! क शानदार| एक बेहतरीन स्क्वायर ड्राइव खेला गया और नतीजा बाउंड्री के रूप में आया|
3.5
4
एश्ले गार्डनर To मेग लैनिंग
चौका! अच्छा कट शॉट खेला! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और बाउंड्री हासिल की|
3.4
b
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
बाई के रूप में आया एक रन!! फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका और बॉल कीपर के पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से बाई के रूप में एक रन मिल गया|
3.3
6
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|
3.2
4
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
चौका! इससे गेंदबाज़ के हौंसले पस्त हुए होंगे| बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर अपना घुटना टिकाया और स्वीप करते हुए चौका जड़ दिया|
3.1
4
एश्ले गार्डनर To शफ़ाली वर्मा
चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 3 : 34/0
16 रन
  • 42.1
  • 42.2
  • 42.3
  • 12.4
  • 1 WD2.5
  • 12.5
  • 12.6
श. वर्मा
26 (11)
म. लैनिंग
4 (7)
क. गार्थ
2-0-20-0
2.6
1
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
2.5
1
किम गार्थ To मेग लैनिंग
पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| एक रन मिल गया|
2.5
wd
किम गार्थ To मेग लैनिंग
वाइड!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
2.4
1
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
मिड विकेट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|
2.3
4
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर शफ़ाली के बल्ले से आती हुई!!! हलके हाथों से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को अपने तक आने दिया, आखिरी समय में उसे थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए चौका बटोरा|
2.2
4
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर शफ़ाली के बल्ले से आती हुई!! ये गेंद गैप में निकल गई| बल्लेबाज़ ने इसे क्रीज़ में रहकर पंच कर दिया कवर्स की तरफ चार रनों के लिए|
2.1
4
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
चौका!!! शॉर्टपिच डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गैप में गई बॉल रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 2 : 18/0
14 रन
  • 1 WD1.1
  • 11.1
  • 01.2
  • 61.3
  • 1 WD1.4
  • 41.4
  • 11.5
  • 01.6
म. लैनिंग
3 (6)
श. वर्मा
12 (6)
त. कंवर
1-0-14-0
1.6
0
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
1.5
1
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
1.4
4
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
1.4
wd
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
वाइड!!! एक और अतिरिक्त रन यहाँ पर गुजरात की टीम देती हुई!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.3
6
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
छक्का!!! शफ़ाली वर्मा के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीधा स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
1.2
0
तनुजा कंवर To शफ़ाली वर्मा
कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|
1.1
1
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
1.1
wd
तनुजा कंवर To मेग लैनिंग
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
ओवर की समाप्ति 1 : 4/0
4 रन
  • 00.1
  • 1 WD0.2
  • 10.2
  • 10.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 00.6
श. वर्मा
1 (2)
म. लैनिंग
2 (4)
क. गार्थ
1-0-4-0
0.6
0
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| गेंदबाज़ ने अपना हाथ लगाया लेकिन गेंद उनके हाथ में लगाकर मिड ऑफ की ओर गई| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
0.5
1
किम गार्थ To मेग लैनिंग
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
0.4
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा!!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील की, अम्पायर ने मना कर दिया|
0.3
1
किम गार्थ To शफ़ाली वर्मा
लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर खेलकर तेज़ी से रन लिया| फील्डर ने गेंद उठाकर कीपर की ओर थ्रो किया और बॉल स्टंप को जा लगी| इसी बीच बल्लेबाज़ क्रीज़ में मौजूद थी| अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया| एक रन मिल गया|
0.2
1
किम गार्थ To मेग लैनिंग
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
0.2
wd
किम गार्थ To मेग लैनिंग
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.1
0
किम गार्थ To मेग लैनिंग
डॉट गेंद!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|
मैच की जानकारी
  • स्थान डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच मरियेन कैप
  • अंपायर -, -, -
  • रेफ़री जी एस लक्ष्मी
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement